25 November 2025

छात्रवृत्ति के लिए 6 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे कक्षा 9 से 12 तक के छात्र

 

लखनऊ। समाज कल्याण विभाग ने सत्र 2025-26 में छात्रों के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं की संशोधित समयसारिणी सोमवार को जारी कर दी है। यह समयसारिणी कक्षा 9 से 12 तक लागू होगी। इसके तहत छात्र 6 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। भुगतान 9 फरवरी तक होगा।



समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय मास्टर डाटा 1 दिसंबर तक लॉक कर सकेंगे। 8 दिसंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक इसका सत्यापन करेंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक मांगे जाएंगे। आवेदन का फाइनल प्रिंट

छात्र 7 दिसंबर तक निकाल सकेंगे। छात्रों को अपने आवेदन की हार्डकॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 9 दिसंबर तक विद्यालय में जमा करनी होगी।


विद्यालय आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन 13 दिसंबर तक करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक वास्तविक छात्रों की संख्या की जांच 15 से 20 दिसंबर तक करेंगे। एनआईसी डाटा का मिलान 15 से 23 दिसंबर, जबकि छात्रों के स्तर पर त्रुटियों का निस्तारण 23 से 28 दिसंबर तक किया जाएगा। जिलास्तरीय समिति डाटा को 23 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच लॉक करेंगे। छात्रों के खातों में राशि 9 फरवरी तक भेजी जाएगी।