25 November 2025

स्थानांतरित शिक्षकों के पोर्टल से वेतन भुगतान के आदेश

 

प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्थाओं में कार्यरत तकरीबन दो हजार प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के तबादले के बाद मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से वेतन भुगतान करने के आदेश दिए गए हैं।


शिक्षा निदेशालय से 360 ऑनलाइन और लगभग 1600 ऑफलाइन स्थानांतरित प्रधानाचार्यों-शिक्षकों ने नवीन कॉलेज में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कई शिक्षकों ने शिकायत की है कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद भी जिलों के अधिकारी पोर्टल के माध्यम से नियमानुसार वेतन नहीं दे रहे हैं। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को सोमवार को पत्र लिखा है कि एक अध्यापक का वेतन भुगतान दो जिलों से किया जाना संभव नहीं है। ऐसे में यह आदेशित किया जाता है कि स्थानांतरित अध्यापकों के पूर्व में कार्यरत संस्था की लास्ट पे सर्टिफिकेट (एलपीसी) के आधार पर पूरे महीने का वेतन भुगतान संबंधित से कराना सुनिश्चित करें।