12 November 2025

तबादले के बाद जमे बीईओ की जांच हो

 


तबादले के बाद भी नवाबगंज ब्लॉक न छोड़ने पर लगाई गुहार बीएसए को सौंपा पत्र, जिले में चार और बीईओ नहीं ले रहे चार्ज

 


उन्नाव, संवाददाता। जनपद में शिक्षा विभाग के अफसरों की मनमानी पर अब शिक्षक संगठन खुलकर सामने आ गया है। दो माह पहले हुए तबादले के बावजूद कई खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) द्वारा कार्यभार न छोड़ने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को शिकायत पत्र सौंपा है। संगठन ने न केवल तबादला आदेश की अवहेलना का मुद्दा उठाया है, बल्कि शिक्षक समस्याओं की लगातार अनदेखी पर भी कड़ी नाराजगी जताई है।


संगठन के जिलाध्यक्ष विवेक तिवारी, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, कार्यवाहक महामंत्री मयंक चित्रांशी, उपाध्यक्ष सूर्यम शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों ने बीएसए अमिता सिंह को पत्र सौंपकर बताया कि नवाबगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी लगातार शिक्षक हित से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। शिक्षक अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए महीनों से भटक रहे हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। संघ का कहना है


कि दो माह पहले डीएम के अनुमोदन पर तत्कालीन बीएसए संगीता सिंह ने नवाबगंज, सफीपुर, नगर, बीघापुर और मुख्यालय के बीईओ का स्थानांतरण किया था। इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों ने अब तक नए कार्यस्थल पर चार्ज नहीं लिया है। संगठन की शिकायत पर बीएसए अमिता सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।