*Link-1👇*
*Link-2 (Fact seat -2)👇*
https://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet
*✍️उपरोक्त दोनो लिंक से समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व office Asstt (कार्यालय सहायक) ,अपनी E-service Book download करके ""पूर्व से भरी हुई Entry/प्रविष्टियों "" में संशोधन हेतु, BRC पर हार्ड कॉपी में साक्ष्य सहित जमा कर दें*
✍️ 👉🏻 *कर्मचारी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि,छुट्टियों का बैलेंस, PAN, वर्तमान पोस्टिंग डिटेल* के संशोधन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से पत्र बनवाकर प्रेषित करें अथवा आनलाइन सर्विस बुक करेक्शन माड्यूल (E Service Book correction) ऑप्शन के माध्यम से अप्लाई करें।
*1- JOINING /RELIEVING अवश्य चेक करें यदि आपकी JOINING/RELIEVING में त्रुटि है या Relieving Blank है तो RELIEVING DATE व आदेश डलवाएं*
*2- 👉🏻कर्मचारी अपना मोबाइल नं. और ई-मेल आईडी स्वयं अपना लॉगिन करके स्वयं अपडेट कर सकते है।*
3- उपरोक्त के अतिरिक्त सभी *''करेक्शन मतलब (E SERVICE में पूर्व से भरी हुई ENTRY/प्रविष्टियां)""* BRC कार्यालय की से सम्भव होगा।
*4- 👉🏻किसी भी प्रकार की नयी इंट्री पूर्व की भांति LAST DATE 31 DEC 2025 के बाद भी की जा सकती है। फिलहाल CORRECTION ही किये जाने है*
*5- 👉🏻नोट:- करेक्शन यूजर एक माह अर्थात *31 दिसंबर 2025* तक के लिए ही खोला जाएगा इसलिए यह महत्वपूर्ण है की जो भी संशोधन शेष रह गये है उनको एक माह के अंदर सही कराना सुनिश्चित करें। उसके उपरांत पुन: करेक्शन आईडी बंद कर दी जाएगी।*
