10 December 2025

सहायक अध्यापक (प्राथमिक) चयन वेतनमान मॉड्यूल पुनः सक्रिय — 11 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

 

सहायक अध्यापक (प्राथमिक) चयन वेतनमान मॉड्यूल पुनः सक्रिय — 11 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

*समस्त BSA एवं BEO कृपया ध्यान दें*

चयन वेतनमान माड्यूल पुनः सक्रिय कर दिया गया है। 

प्रथम चरण में सहायक अध्यापक प्राथमिक स्तर के संबंध में प्रकरण निस्तारण की कार्यवाही की जानी है।

इस संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण 11 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है, जिसका लिंक निम्नवत है.

कृपया चयन वेतनमान मॉड्यूल संचालन से संबंधित आपके कार्यालय के कर्मी सहित स्वयं समय से प्रतिभाग सुनिश्चित करें।


*आज्ञा से*

*महानिदेशक स्कूल शिक्षा*