*अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार....*
"शिक्षकों को अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए एक घण्टे का समय दिया जाएगा।"
ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश स्वागत योग्य है लेकिन हम शिक्षकों की भी निम्नलिखित मांग पूरी होनी चाहिए...
1- वर्ष में 30 EL की व्यवस्था हो,यदि 30 EL देने में कोई बाधा आ रही हो तो सप्ताह में कार्यदिवस 5 हों ,यह भी पर्याप्त है।
2- माह में 3 बार आधे घण्टे से ज्यादा विलंब होने पर 1 CL की स्वतः कटौती हो।
3-आधे घण्टे या उससे कम विलम्ब होने पर शिक्षकों को अधिकारियों द्वारा अनुपस्थित न दिखाया जाए।
4- अवकाश के दिन बुलाये जाने पर प्रतिकर अवकाश अवश्य दिया जाए।
5- उच्च शिक्षा के लिए पूरे सेवाकाल में न्यूनतम 2 वर्ष का वैतनिक अवकाश दिया जाए।
6- *ऐसी ऑनलाइन व्यवस्था बनाई जाए कि शिक्षकों को अपने कार्य के लिए पूरे सेवाकाल में कभी भी लेखा/ BRC/BSA कार्यालय में बाबुओं के पास न जाना पड़े।*
N/72825❤️
