10 December 2025

41,424 पदों पर होमगार्ड भर्ती के लिए आए सात लाख से अधिक आवेदन, अभी एक सप्ताह का समय बाकी

 होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सात लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों को अंतिम दिन तक 20 लाख से अधिक आवेदन मिलने की उम्मीद है।




बोर्ड द्वारा बीती 18 नवंबर को होमगार्ड स्वयंसेवकों के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। साथ ही, वन टाइम रजिस्ट्रेशन को भी अनिवार्य किया गया था। होमगार्ड बनने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा खासा उत्साह भी दिखाया जा रहा है।

 ये भी पढ़ें - ऑनलाइन हाजिरी पर अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार...महत्वपूर्ण बिंदु.

ये भी पढ़ें - समिति द्वारा दी गयी संस्तुति के आधार पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के संबंध में निम्नवत निर्णय लिये गयेः-

बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा, दस्तावेजों के परीक्षण के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की जिलेवार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।