10 December 2025

परिषदीय स्कूलों में आज से अर्धवार्षिक परीक्षा

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही हैं। पहले दिन एक से पांच तक के बच्चों की मौखिक परीक्षा है। छठवीं से आठवीं में पहली पाली में क्राफ्ट कृषि गृह शिल्प की परीक्षा है। वहीं दूसरी पाली में खेल शारीरिक शिक्षा और स्काउटिंग की परीक्षा है। लिखित परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होगी।



बीसीए ने परीक्षाएं सुचारु रूप से करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं प्राइमरी स्कूल के तीन हजार से ज्यादा शिक्षक और शिक्षामित्र एक माह से अधिक समय से बीएलओ के काम में लगे हुए हैं। बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पाई है।


ये भी पढ़ें - अर्द्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम(संशोधित), देखें