*CTET परीक्षा में सम्मलित होने की अनुमति निम्न प्रतिबन्धो के साथ प्रदान की जाती है।*👇
01. सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिका *विद्यालय अवधि मे परीक्षा की तैयारी नही* करेंगें ।
02. केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 की परीक्षा हेतु आपको *विशेष अवकाश प्रदान नहीं* किया जायेगा ।
03. केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 की परीक्षा से *विद्यालय के कार्यों में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होता है तो दी गयी अनुमति स्वतः ही निरस्त* हो जायेगी।
*जनपद -शाहजहांपुर*

