10 December 2025

प्राथमिक विद्यालय में नवाचार और स्वच्छता की चमक, बीईओ ने की प्रशंसा

 

Beo ने प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया






शाहजहांपुर। भावलखेड़ा के बीईओ विनय मिश्रा ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नईबस्ती का निरीक्षण किया। विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियां, स्वच्छता, हरियाली व नवाचार की सराहना की। इस बीच विद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव में बच्चों ने विभिन्न भाषाओं में अपना परिचय देने का सफल प्रदर्शन किया। बीईओ ने पुस्तकालय, लर्निंग काॅर्नर, आर्ट, प्ले काॅर्नर व बाल वाटिका कक्ष का निरीक्षण किया। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक मिली। प्रधानाध्यापक राजकुमार तिवारी, शिक्षक शिवकुमार, प्रेक्षा अवस्थी, गौरी मिश्रा, कल्पना सिंह आदि मौजूद रहे।