प्रयागराज। प्रयागराज अधिवक्ता संघ ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम को सभी स्कूलों की प्रार्थना में अनिवार्य रूप से शामिल करने की मांग की है। हाईकोर्ट परिसर में मंगलवार को हुई संघ की बैठक में वकीलों ने कहा कि वंदे मातरम ने स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रीय चेतना जगाई और देश को एकजुट करने का कार्य किया।
ये भी पढ़ें - आठवांं वेतन आयोग : हक के लिए करेंगे संघर्ष
ये भी पढ़ें - पहले से लागू नियमावली में नहीं होगा कोई बदलाव: बेसिक शिक्षा
संघ ने प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से अधिसूचना जारी कर राष्ट्रगीत को सभी स्कूलों, मदरसों व कान्वेंट स्कूलों में प्रार्थना में अनिवार्य करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार चटर्जी व संचालन महासचिव राजेश त्रिपाठी ने किया। बैठक में अनिल पांडेय, अगम नारायण राय, कृष्णजी शुक्ल, रमेश चंद्र शुक्ल, ईशान शिशु, सभाजीत सिंह, पीयूष त्रिपाठी, अशोक सिंह, मृत्युंजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

