लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। इसे वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है।
पीईटी तीन साल के लिए मान्य होगा। परिणाम जारी होने के साथ समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से इसकी सूचना जारी की गई। पीईटी प्रदेश के 48 जिलों में 1479 परीक्षा केंद्रों पर 6 व 7 सितंबर को आयोजित की गई थी। इसके लिए 2531996 ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 1943171 परीक्षार्थी शामिल हुए। अध्यक्ष एसएन साबत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में परीक्षा परिणाम को मंजूरी दी गई। परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि से तीन साल के लिए मान्य होगा।

