लखनऊ
➡यूपी में 12वीं तक के स्कूल 1 जनवरी तक बंद
➡सीएम ने ठंड में स्कूल बंद करने के निर्देश दिए
➡शीतलहर को देखते हुए CM योगी ने दिए निर्देश
➡1 जनवरी तक सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल बंद
➡कल से 1 जनवरी तक 12वीं तक सभी स्कूल बंद
यूपी में पड़ रहे कड़ाके की सर्दी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। सभी जिलों के अफसरों को आदेश जारी करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि यूपी में इन दिना भीषण शीतलहर चल रही है। इसको देखते हुए ICSE, CBSE, UP बोर्ड के सभी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद रखा जाए। सीएम योगी ने कहा, सर्दी के चलते सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करें। सभी जिलों में कंबल और अलाव की व्यवस्था को भी अधिकारी सुनिश्चित करें। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। साथ ही रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी आदेश सीएम योगी ने दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भीषण शीतलहर के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी व्यक्ति को ठंड में परेशानी न हो, इसके लिए प्रदेश की डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
शीतलहर से बचाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कंबल और ऊनी वस्त्र वितरण, रैन बसेरों के संचालन और अलाव की व्यवस्था के लिए पर्याप्त धनराशि जारी कर दी गई है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जरूरतमंदों तक हर हाल में राहत पहुंचे। मुख्यमंत्री रविवार शाम रैन बेसरों के निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।
मौसम विभाग ने 40 शहरों के लिए कोहरे की चेतावनी जारी की
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के करीब 40 जिलों में अत्यंत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात व नगर, रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में कोहरा इतना घना होगा कि विजिबिलिटी शून्य के करीब रह सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी कोहरे का जबरदस्त असर दिखेगा।




