ग्रेटर नोएडा, । ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में चार दिन पहले एक दसवीं कक्षा की छात्रा द्वारा आठवीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पिता का आरोप है कि स्कूल में अपमान के बाद बेटी ने जान दी थी।
छात्रा के परिजनों ने मामले में शनिवार को एसीपी से मुलाकात की। पिता ने इंसाफ की मांग करते हुए स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी सोसाइटी के फोर्थ एवेन्यू में 22 दिसंबर की देर रात कक्षा 10वीं की एक छात्रा कनिष्का ने अपने फ्लैट की 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को इस मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने बताया था कि पढ़ाई के दबाव और मानसिक तनाव में छात्रा ने खुदकुशी की है।
मामले में परिवार के लोग शनिवार को एसीपी दीक्षा सिंह से मिले। पिता ने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने कक्षा में छात्रा को डांट लगाई। अपमान से आहत होकर कनिष्का ने यह खौफनाक कदम उठाया।
शिक्षकों से पूछताछ
बिसरख कोतवाली पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिली है। परिवार की शिकायत पर पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू की गई है। पुलिस ने स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ की है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। घटना के दिन स्कूल में क्या हुआ इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

