भीषण सर्दी और कोहरे को देखते हुए वाराणसी में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 29 और 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे। यह आदेश बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने जारी किया है।
यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई और सीआईएससीई के स्कूल भी रहेंगे बंद
बीएसए ने बताया कि आदेश का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई और सीआईएससीई के स्कूल भी बंद रहेंगे। आदेश की अनदेखी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अगले तीन दिन रहेगी गलन
प्रदेश में हो रही भीषण ठंड लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और वहां से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के साथ घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। माैसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले तीन दिनों तक इस गलन और कोहरे से राहत की संभावना नहीं है।

