28 December 2025

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति

 

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति

राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के पत्र संख्या के०जी०बी०वी०/4308/2022-23 दिनांक 14-02-2023 के साथ संलग्न शासनादेश संख्या-1553/65-5-2020-बेसिक शिक्षा अनुभाग-5, लखनऊ दिनांक 11 दिसंबर 2020 के क्रम में जनपद बरेली में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर निर्धारित अर्हता रखने वाली योग्य महिला अभ्यर्थियों से संविदा के आधार पर चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।


अभ्यर्थियों द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बरेली में दिनांक 12-01-2026 को सायं 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन प्रेषित किया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त अथवा अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।