लखनऊ।
माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। 69वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले छात्र-छात्राओं को सीएम विद्यालयी खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसका आयोजन मई–जून माह में किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा इस पुरस्कार योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले एकल विजेताओं को क्रमशः 75,000 रुपये, 50,000 रुपये और 30,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। वहीं स्कूल टीमों को क्रमशः 35,000 रुपये, 25,000 रुपये और 15,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के लिए विभाग ने डेढ़ करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है।
विभाग का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है। इसी क्रम में प्रत्येक मंडल में खेल स्टेडियम तथा प्रदेश के 22 जिलों के विद्यालयों में मिनी स्टेडियम विकसित किए जा रहे हैं। राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का व्यापक अवसर मिल रहा है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के माध्यम से प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश के छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है, ऐसे में उन्हें सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि राज्य, मंडल और जिला स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित कर पदक विजेता छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इससे न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि विद्यालय स्तर पर खेल संस्कृति को भी मजबूती मिलेगी।

