15 December 2025

एलन की छात्रवृत्ति परीक्षा 21 को होगी

नई दिल्ली, । एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में सत्र 2026-27 में होने वाली इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए सत्र में कोटा सहित देशभर के सभी केन्द्रों पर प्रवेश के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा ए-सेट 21 दिसम्बर को होगी।



यह परीक्षा देशभर में निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित होगी। छात्र एलन की फीस में 90% तक स्कॉलरशिप पा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन www.allen.in पर किया जा सकता है। अगला नेशनल एसेट चार जनवरी को होगा। जो छात्र एसेट में शामिल होकर प्रवेश लेते हैं, उन्हें छात्रवृत्ति के साथ रियायती फीस पर प्रवेश का मौका मिलेगा।