प्रयागराज, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित छह माह के ब्रिज कोर्स को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसके अनुसार, कोई शिक्षक ब्रिज कोर्स में प्रतिभाग नहीं करता है या निर्धारित समय-सीमा के भीतर कोर्स पूरा करने में असफल रहता है, तो उसकी नियुक्ति अमान्य मानी जाएगी। इसके लिए शिक्षक ही जिम्मेदार होगा।
ब्रिज कोर्स के लिए 25 हजार रुपये शुल्क तय किया गया है। 69 हजार शिक्षक भर्ती में लगभग 30 हजार बीएड डिग्रीधारक हैं, जिन्हें ब्रिज कोर्स अनिवार्य है। एनआईओएस की ओर से ब्रिज कोर्स में पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 दिसंबर तय की गई है। शिक्षक पंजीकरणhttp://bridge.nios.ac.in वेबसाइट पर कर सकते हैं। तकनीकी समाधान के लिए शिक्षक bridgesupport@nios.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं। निदेशक ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पंजीकरण समय रहते सुनिश्चित कराएं।

