15 December 2025

कार्रवाई से बचने के लिए जल्द भरें विलंबित आयकर रिटर्न

 

कार्रवाई से बचने के लिए जल्द भरें विलंबित आयकर रिटर्न

तय समयसीमा तक आयकर रिटर्न न भरने वाले वेतनभोगियों और छोटे करदाताओं को विलंबित (बी-लेटेड/आईटीआर-यू) आईटीआर दाखिल करने का मौका दिया जाता है। इसकी अंतिम तिथि हर साल 31 दिसंबर होती है। जो करदाता इस साल 16 सितंबर तक रिटर्न दाखिल करने से चूक गए थे, उनके पास इसके लिए अब सिर्फ 16 दिन ही शेष बचे हैं। बिलेटेड रिटर्न भरना जरूरी है ताकि आगे कानूनी कार्रवाई और मोटे जुर्माने से बच सकें। वहीं, जो करदाता समय पर आईटीआर दाखिल कर चुके हैं लेकिन उनके फॉर्म में किसी तरह की त्रुटि हुई है तो वे संशोधित रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।