शिक्षक सावधान! यूपी में घने कोहरे का अलर्ट, तापमान में फिर गिरेगी पारा
उत्तर प्रदेश में सर्दी ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने सोमवार से घने कोहरे का अलर्ट जारी करते हुए वाहन चालकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। शिक्षकों और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे यात्रा करते समय सावधानी बरतें और कोहरे के समय अनावश्यक रूप से वाहन न चलाएं।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय राज्य के ऊपर से गुजर रहा पश्चिमी विक्षोभ सोमवार तक कमजोर पड़ जाएगा। इसके बाद हवा का रुख पछुआ हो जाएगा, जिससे अगले 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हाल ही में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है, जबकि पिछले दो दिनों से यह 10.5 डिग्री पर स्थिर है।
रविवार को भी अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अमौसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा में नमी बढ़ गई थी, जिससे तापमान में गिरावट रुक गई थी। अब उत्तर-पश्चिमी हवा के चलते मंगलवार से ठंड फिर बढ़ने लगेगी। हालांकि, यह गिरावट तीन डिग्री से अधिक नहीं होगी क्योंकि तापमान पहले से ही काफी कम है।
ठंड आने में देरी का कारण
इस बार कड़ाके की ठंड देर से शुरू हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और प्रदूषण, दोनों के कारण तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। आमतौर पर मध्य दिसंबर तक सर्दी चरम पर होती है, लेकिन इस बार तापमान अभी भी दो से तीन डिग्री अधिक दर्ज हो रहा है।
घने कोहरे का असर
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से सोमवार की सुबह और देर रात दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है। ऐसे में हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी जरूरी है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि वाहन पर पीली लाइट और रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं तथा घना कोहरा छाने पर ड्राइविंग से बचें।

