शाहजहांपुर, । चौक कोतवाली क्षेत्र में प्राथमिक स्कूल की सात वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
पीड़ित बच्ची के मामा ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनकी भांजी मोहल्ले के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है। आरोप है कि बाबूजई मस्जिद के पास तंदूरी रोटी व पान का खोखा लगाने वाला अख्तर पुत्र वजीर हसन उर्फ अन्ना, बच्ची को इशारों से अपने पास बुलाता था। पैसों का लालच देकर उसके साथ अश्लील हरकत करता था।उसके अंगों को भी सहलाता था। छुट्टी के समय आरोपी बच्ची का पीछा भी करता था। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे जब बच्ची स्कूल से लौट रही थी, तब आरोपी ने फिर उसका पीछा किया। घबराई बच्ची रोते हुए घर पहुंची और पूरी बात परिजनों को बताई। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि यदि कानूनी कार्रवाई की गई तो परिवार को जान से मार दिया जाएगा।

