कप्तानगंज। प्राथमिक विद्यालय बट्टूपुर में तैनात शिक्षक सुरेश सिंह की गुजरात सूरत पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद विभाग में भी हलचल है। मामले में कप्तानगंज खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव की ओर से शिक्षक पर कार्रवाई की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती को भेजी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक की गिरफ्तारी होने की सूचना के बाद इसकी रिपोर्ट निलंबन के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
