गोरखपुर, वसं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर कमिश्नरी में स्पोर्ट्स कॉलेज और जिला मुख्यालय पर स्टेडियम बनेगा। सरकार ने हर ब्लॉक में मिनी स्टेडियम बनाने का भी लक्ष्य तय किया है। गांव-गांव खेल मैदान और ओपन जिम विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने बड़े आयोजनों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का ऐलान किया।
योगी, गुरुवार को ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ सप्तम अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने हिस्सा लिया। यूपी और पूर्वोत्तर रेलवे की टीमों के बीच हुआ फाइनल मुकाबला मुख्यमंत्री ने देखा और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने विजेता यूपी की टीम को बधाई देते हुए कहा कि मेरठ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार खेल सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश में तेजी से खेल प्रतियोगिताएं बढ़ी हैं और खेल संस्कृति मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि 2030 का राष्ट्रमंडल खेल भारत के अहमदाबाद में होगा, जिससे युवा खिलाड़ियों को नए अवसर मिलेंगे।
भारत एक व्यक्ति का नहीं P12
नायब तहसीलदार और डिप्टी एसपी तक बना रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के उत्थान के लिए बड़े कदम उठा रही है। खिलाड़ियों को नायब तहसीलदार से लेकर डिप्टी एसपी तक के पद पर नौकरी दी जा रही है। खिलाड़ी प्रतियोगिता में जाता है तो उसे सेवा अवधि का हिस्सा माना जाएगा। अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। योगी ने कहा कि ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, अन्य अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को सरकार ने सम्मानजनक पुरस्कार राशि दी है। प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वे खेल से अवश्य जुड़ें। खेलोगे तो खिलोगे, अपने लिए भी, समाज के लिए भी और देश के लिए भी।

