05 December 2025

स्कूली शिक्षा के लिए रोडमैप बना रही सरकार


लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अन्तराष्ट्रीय स्तर का बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए सरकार रोडमैप तैयार कर रही है। मिशन 2047 के तहत तैयार हो रहे इस रोडमैप के लिए विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम स्कूली शिक्षा को नई दिशा देने में जुट गई है।इस संबंध में पिछले दिनों हुई बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि स्कूल शिक्षा को तकनीक, नवाचार, उद्योग साझेदारी और उद्यमिता से जोड़ा जाए, ताकि बच्चे भविष्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार हो सकें।