05 December 2025

दिल्ली पुलिस भर्ती में मिलेगा शहर-तिथि चुनने का मौका



प्रयागराज, । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस की आगामी भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरा फैसला लिया है। आयोग ने अभ्यर्थियों को पहली बार स्वयं-स्लाट चयन की सुविधा दी है, जिसके तहत वे अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा शहर और तिथि का चयन कर सकेंगे। यह व्यवस्था दिल्ली पुलिस की चार प्रमुख भर्तियों कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष, कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष एवं महिला, हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) और हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) पर लागू होगी।



आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों को पोर्टल पर लॉगइन कर निर्धारित अवधि के भीतर स्लाट का चयन करना अनिवार्य होगा। इस बार ‘सिटी इंटीमेशन’ की प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है और परीक्षा से दो से तीन दिन पहले सीधे प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।


कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष परीक्षा 16 और 17 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित है, जिसके लिए पांच से 10 दिसंबर रात 11 बजे तक स्लाट चयन किया जा सकेगा। कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष एवं महिला परीक्षा 18 दिसंबर से छह जनवरी तक होगी, इसके लिए पांच से 30 दिसंबर रात 11 बजे तक समय निर्धारित किया गया है।