05 December 2025

स्कूल में ही बच्चों को सिखाया जाएगा नवाचार: विष्णुकांत


लखनऊ,  । पीएम श्री स्कूल योजना देश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को नए स्तर पर ले जाने का प्रयास है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों को विद्यालय स्तर पर ही विज्ञान, नवाचार, उद्यमिता की दिशा में प्रेरित किया जाएगा। यह बातें बीबीएयू में नवाचार डिजाइन और उद्यमिता विषय पर क्षमता निर्माण कार्यशाला में मुख्य अतिथि अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक विष्णु कांत पांडेय ने कही।



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीबीएयू कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे अधिक युवाशक्ति वाला देश है, अगर यह युवा शक्ति अपनी क्षमताओं का सही दिशा में उपयोग करे तो एक नए भारत का निर्माण पूरी तरह संभव है।


55 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों, डायट, एससीईआरटी सदस्यों के लिए यह कार्यशाला आयोजित हो रही है।