सहारनपुर। एसआईआर के फॉर्म भरवाने में बीएलओ के तौर पर लगे कुछ बेसिक शिक्षकों की लापरवाही सामने आ रही है। विभाग को ऐसे शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। दोबारा लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के पास सबसे अधिक करीब सात हजार कर्मचारी हैं, जिनमें शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक आदि शामिल हैं। यही वजह है कि सरकार के किसी भी कार्य में काम करने के लिए सबसे अधिक संख्या भी इन्हीं शिक्षकों की रहती है। इन दिनों एसआईआर के फॉर्म भरवाने का काम तेजी से चल रहा है, जिसकी समय सीमा तय की गई है, लेकिन कई बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी के प्रति लापरवाही सामने आई है। शिकायत के बाद जांच में लापरवाही सिद्ध होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। ऐसे शिक्षकाें की संख्या 20 से अधिक बताई जा रही है। विभाग ने इसके बाद भी लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। विभाग ने सभी शिक्षकों से एसआईआर संबंधी कार्य को गंभीरता से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
उधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल ने शिक्षकों की वेतन रोके जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि कितने शिक्षकों की वेतन रुका है संख्या बता पाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर काम को करने के निर्देश दिए गए हैं।
