05 December 2025

टीईटी दूर, सीटेट में आवेदन कर रहे शिक्षक

 

लखनऊ। बेसिक शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता को देखते हुए बड़ी संख्या में शिक्षक सीटेट के लिए आवेदन कर रहे हैं।




 हालांकि, इसके विरोध में उनका आंदोलन भी जारी है। सीटेट के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों ने अपनी तैयारी भी तेज कर दी है क्योंकि यूपी में टीईटी का आयोजन अभी सिर्फ प्रस्तावित है। इसके विस्तृत दिशा-निर्देश का इंतजार है। शिक्षक नेता निर्भय सिंह ने बताया कि सीटेट में प्रदेश से आवेदन करने वालों की संख्या काफी है। शिक्षक आंदोलन के साथ-साथ दूसरे विकल्प पर भी काम कर रहे हैं ताकि उनकी नौकरी सुरक्षित रहे। पर, बीएड पास शिक्षकों के सामने संकट की स्थिति है। सीबीएसई की ओर से शुरू सीटेट में बीएड डिग्रीधारियों के लिए विकल्प न होने से वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसमें सिर्फ बीटीसी ही मान्य है।