लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के मौजूदा शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने के विरोध में उ.प्र. व राष्ट्रीय महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की। अध्यक्ष सुलोचना मौर्या, रितु त्यागी, रूबी शाक्य, सर्वेश कुमारी, शशि कौशिक, पूनम सक्सेना और मेधा सिंह ने रक्षामंत्री को बताया कि वर्तमान शिक्षकों पर टीईटी लागू करना अन्याय है।
सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय पर केंद्र सरकार विचार करे। महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा वर्तमान समय में यूपी के दो लाख और अन्य राज्यों को मिलाकर करीब 18 लाख शिक्षक तनाव में है।

