30 December 2025

आईआईटी कानपुर में छात्र ने ‘सॉरी’ लिखकर जान दी



कानपुर,  आईआईटी कानपुर में एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली। सोमवार को राजस्थान निवासी 26 साल के बीटेक छात्र जय सिंह मीणा ने हॉस्टल के कमरे में पहले हाथ की नस काटी और फिर फंदे से लटक गया। कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने सॉरी एवरीवन लिखा था। अंदेशा जताया जा रहा कि वह किसी बात को लेकर परेशान था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।



अजमेर के अवधपुरी निवासी गौरी शंकर मीणा का बेटा जय सिंह मीणा आईआईटी कानपुर में बायोलॉजिकल साइंस से बीटेक कर रहा था और हॉल नंबर दो के ब्लॉक-ई में रूम नंबर 148 में रहता था। कल्याणपुर पुलिस के मुताबिक सोमवार को काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उसके दोस्तों ने कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर छात्र का शव पंखे के सहारे लटक रहा था। डीसीपी पश्चिम डीके त्रिपाठी ने बताया कि सुसाइड का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।