30 December 2025

बच्चों को कुत्ते ने काटा तो नोडल और शिक्षक जिम्मेदार

 

अलीगढ़ ।  । बिना चहारदीवारी व गेटविहीन परिषदीय स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का पूरा दायित्व का प्रधानाध्यापक या फिर नोडल अध्यापक पर होगा। खासकर कुत्तों से सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। यदि किसी को परिसर में कुत्ता काट ले तो गुरुजी उसे अस्पताल ले जाएंगे। उच्च न्यायालय में दायर वाद के निर्णय के आलोक में निर्देश जारी किया गया है। अलीगढ़ जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रबंधन, प्रशासनिक प्रमुख एक नोडल नामित करेंगे। वह विद्यालय परिसर में समुचित रख-रखाव व सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होगा। नोडल अधिकारी का विवरण विद्यालय के गेट, सूचना पट पर प्रदर्शित होंगे।



इसकी सूचना निकाय प्राधिकारी को भी दी जाएगी। इसके प्रत्येक विद्यालयों को गूगल फार्म जारी कर दिया गया है। जिसमें बच्चों को आवारा कुत्तों से बचाव को नोडल शिक्षक और अधिकारी सूचना उपलब्ध करानी है। गूगल फार्म में नगर निकाय, विकास खंड, यूडायस कोड, प्रधानाचार्य का नाम, मोबाइल नंबर, नोडल अधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर और विद्यालय में गेट और बाउंड्री वॉल है या नहीं इसकी सूचना उपलब्ध करानी है। 68 स्कूलों में गेट और दीवार नहीं परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प अभियान के तहत विद्यालयों को सुरक्षित करने के लिए स्कूल गेट और बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाना था लेकिन जनपद में 68 ऐसे विद्यालय और रह गए हैं, जिनमें स्कूल गेट और बाउंड्री वाल नहीं बनाए जा सके हैं। बता दें जनपद मे परिषदीय विद्यालयों की कुल संख्या 2115 है। बिना बाउंड्री वाल वाले स्कूलों में शिक्षक कब तक कुत्तों पर निगरानी करेंगे। र्वजन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नगर क्षेत्र के विद्यालयों में नोडल अधिकारी तय किए जाएंगे। उनके नाम नोटिस बोर्ड और स्कूल के दीवार पर अंकित होंगे। डॉ. राकेश सिंह, बीएसए अलीगढ़