लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की पुनरीक्षित मतदाता सूची में दावे और आपत्तियों के लिए मंगलवार को अंतिम मौका है। 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक इनका निस्तारण किया जाएगा। छह फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया था।ड्राफ्ट मतदाता सूची में 15.69 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल हैं ।

