प्रोन्नति और वेतनमान मामलों में विलंब से शिक्षक नाराज़, अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अनेक शिक्षकों के चयन, पदोन्नति, प्रोन्नत वेतनमान तथा एसीआर (गोपनीय आख्या) से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रकरण विद्यालय स्तर पर ही अटके हुए हैं। शिक्षकों का कहना है कि कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य और जिम्मेदार अधिकारी इन जरूरी अभिलेखों को ऊपरी कार्यालयों तक नहीं भेज रहे, जिसके कारण उनके मामलों का समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
लगातार बढ़ रही इस समस्या को गंभीर मानते हुए राजकीय शिक्षक संघ ने हस्तक्षेप की मांग की है। संघ के अध्यक्ष सुनील भड़ाना और प्रांतीय महामंत्री डॉ. रवि भूषण ने अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) को पत्र लिखकर स्थिति सुधारने की पहल करने का आग्रह किया है।
पत्र में मांग की गई है कि वर्तमान में कार्यरत प्रधानाचार्यों, जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) और संयुक्त शिक्षा निदेशकों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएँ कि उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर सभी लंबित मामलों की शीघ्र जाँच की जाए और अपनी संस्तुति सहित संबंधित कार्यालय को तुरंत प्रेषित किया जाए, ताकि शिक्षकों को अनावश्यक देरी का सामना न करना पड़े।

