12 December 2025

एलटी ग्रेड परीक्षा के अगले चरण में गृह विज्ञान और वाणिज्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

प्रयागराज। प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड परीक्षा के अगले चरण में 21 दिसंबर को प्रस्तावित गृह विज्ञान और वाणिज्य विषयों कर प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए। परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार, अभ्यर्थी अपने ओटीआर नंबर के जरिए प्रवेश पत्र तथा अनुदेश डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति अनिवार्य रूप से लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।



केंद्र में अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1:30 घंटा पहले प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। 21 दिसंबर को सुबह नौ से 11 बजे की पाली में गृह विज्ञान और तीन से पांच बजे की पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा होनी है। गृह विज्ञान के 369 पदों के लिए 89223 जबकि वाणिज्य के 58 पदों के लिए 66165 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।