12 December 2025

एसआईआर ड्यूटी के बीच शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी संभव नहीं

 

लखनऊ। निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन संशोधन (SIR) अभियान की अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। इस विस्तार के चलते परिषदीय विद्यालयों के कई शिक्षक अभी भी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। परिणामस्वरूप, शासन द्वारा जारी ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली का आदेश वर्तमान माह में लागू होना संभव नहीं माना जा रहा है।

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद सरकार ने शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था को अपनाने का निर्णय तो लिया है, परंतु महानिदेशक स्तर पर अंतिम आदेश जारी होना अभी बाकी है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि SIR प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद ही इस व्यवस्था को लागू करने की संभावना अधिक है, क्योंकि बड़ी संख्या में शिक्षक BLO ड्यूटी पर हैं और उन्हें नियमित विद्यालय उपस्थिति से छूट मिली हुई है।


अधिकांश शिक्षक SIR में नियुक्त, बीच में ऑनलाइन हाजिरी शुरू करना मुश्किल

राजधानी के परिषदीय विद्यालयों में 5200 से अधिक शिक्षामित्र और अनुदेशक कार्यरत हैं, जिनमें से अधिकांश को SIR के कार्यों में लगाया गया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि जब शिक्षक चुनावी दायित्वों में व्यस्त हैं, उस दौरान ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली शुरू करना व्यावहारिक नहीं होगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि महानिदेशक के आदेश प्राप्त होने के बाद ही ऑनलाइन हाजिरी का क्रियान्वयन किया जाएगा।
वहीं, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने यह भी कहा कि शिक्षक ही नहीं, विभाग में नियुक्त अन्य कर्मचारियों को भी डिजिटल उपस्थिति प्रणाली के दायरे में लाया जाना चाहिए।


आज से शिक्षकों की ट्रेनिंग भी शुरू, बढ़ी चिंता

SIR प्रक्रिया जारी रहने और विद्यालयों में छमाही परीक्षाएँ चलते रहने के बीच, जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार से शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत कर दी है। आदेश जारी होने के बाद कई शिक्षक इस अतिरिक्त कार्यभार को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।