01 January 2026

8वें वेतन आयोग से सैलरी-पेंशन में हो सकती है बढ़ोतरी

8वें वेतन आयोग से सैलरी-पेंशन में हो सकती है बढ़ोतरी

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए नया साल अच्छी खबर लेकर आ सकता है। 7वें वेतन आयोग की अवधि 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रही है और 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से प्रभावी माना जा रहा है।



सरकार ने आयोग को मंजूरी दे दी है और उम्मीद है कि यह करीब 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनरों को फायदा पहुंचाएगा।


हालांकि आयोग की सिफारिशें आने में 18 महीने तक का समय लग सकता है। इसलिए ये कह नहीं सकते हैं कि बढ़ी हुई सैलरी कब से मिलेगी, लेकिन जानकारों का मानना है कि 1 जनवरी 2026 से ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर मिलेगी यानी अगर बाद में भी सिफारिशें लागू होती हैं तो एरियर 1 जनवरी 2026 से ही मिलेगी।


उम्मीद है कि फिटमेंट फैक्टर 2.15 से 3.0 तक हो सकता है, जिससे बेसिक सैलरी में 20 से 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी संभव है। इसके साथ ही DA, HRA और पेंशन भी बढ़ेगी।