01 January 2026

एकल और शिक्षक विहीन विद्यालयों में समायोजित होंगे अध्यापक

 

फर्रुखाबाद। जनपद के एकल और शिक्षक विहीन परिषदीय विद्यालयों को जल्द ही अध्यापक मिल सकेंगे। इसके लिए समायोजन का शेडयूल तैयार किया जा रहा है। अनुमोदन के बाद जनपद में 106 अध्यापकों की एकल और शिक्षक विहीन विद्यालयों में तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। जनपद स्तर पर होने वाले इस समायोजन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार इसको लेकर अब राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई है। जनपद में 84 परिषदीय विद्यालय ऐसे हैं जहां पर सिर्फ एक-एक शिक्षक की ही तैनाती है, तो वहीं 11 विद्यालय शिक्षक विहीन हैं। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ रहा है।




जिन विद्यालयों में सिर्फ एक शिक्षक है और जहां पर बच्चों की संख्या भी ठीक ठाक है। इन हालातों में सिर्फ एक अध्यापक को बच्चों को संभालना मुश्किल पड़ रहा है। ऊपर से तमाम विभागीय कार्य भी अध्यापकों को निपटाने पड़ रहे हैं। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर ही समायोजन की तैयारी की है। जहां तक शिक्षक विहीन विद्यालयों का सवाल है तो जनपद में कायमगंज ब्लाक में ही 5 विद्यालय ऐसे हैं जहां पर किसी भी अध्यापक की तैनाती नही है। इसी तरह से मोहम्मदाबाद में 2, नगर कायमगंज में 3, नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद में भी एक विद्यालय ऐसा है जो कि शिक्षक विहीन विद्यालय है। वहीं नगरीय क्षेत्रों के 22 और ग्रामीण क्षेत्रों के 62 विद्यालयों में सिर्फ एक-एक अध्यापक की ही तैनाती है। समायोजन के शेडयूल में यह तय किया जा रहा है कि निकटतम विद्यालयों के शिक्षकों की तैनाती एकल और शिक्षक विहीन विद्यालयों में सुनिश्चित हो। बीएसए विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि समायोजन की प्रक्रिया को लेकर सूची तैयार करायी जा रही है। अनुमोदन के बाद एकल और शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।