01 January 2026

समायोजन विशेष: Udise+ टीचर प्रोफाइल पर दिखेगा ऐसे दिखेगा आप स्कूल

 समायोजन विशेष:

*Udise+ टीचर प्रोफाइल* के इंपोर्ट स्टाफ में जाकर अपना *नेशनल टीचर कोड और जन्मतिथि* डाल कर सर्च करने पर नया आवंटित स्कूल दिखाई पड़ने लगा है!

*इस लिंक के माध्यम से* अपना वर्तमान/समायोजन के बाद का स्कूल चेक कर सकते हैं।

👉 https://udiseplus.gov.in/udiseteacher/importTeacherEmpList


* *लिस्ट ऑफ इनएक्टिव/डिलीटेड स्टाफ* पर क्लिक करने पर विद्यालय से समायोजित अध्यापक का विवरण भी आ जाएगा।