01 January 2026

केंद्रीय कर्मियों का दो फीसदी बढ़ सकता है डीए


प्रयागराज। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2026 से दो फीसदी महंगाई भत्ता मिलना लगभग तय है। एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने बताया कि यदि दिसंबर 2025 के उपभोक्ता सूचकांक के आधार वर्ष 2001 के आधार पर घटता है तो एक फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा। अगर सूचकांक 24 अंक बढ़ता है तो तीन फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा। किसी एक महीने में सूचकांक इतना कम या वृद्धि संभव नहीं है। दिसंबर के सूचकांक के आधार पर केंद्र सरकार महंगाई भत्ता की घोषणा करेगी।