01 January 2026

आईएएस पदोन्नति आज से प्रभावी होगी


लखनऊ। प्रदेश के 67 आईएएस अधिकारियों को मिली पदोन्नति नए वर्ष के पहले दिन गुरुवार से प्रभावी मानी जाएगी। चार आइएएस अधिकारी वर्ष 2001 बैच के शशि भूषण लाल सुशील, अजय कुमार शुक्ला, अपर्णा यू और एसवीएस रंगाराव प्रमुख सचिव बन जाएंगे। वर्ष 2010 बैच के 19 आईएएस विशेष सचिव से सचिव होंगे। अखंड प्रताप सिंह, कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा, मोनिका रानी, शंभु कुमार, योगेश कुमार, नितीश कुमार, भवानी सिंह खंगारौत, संदीप कौर, दुर्गाशक्ति नागपाल, रवींद्र कुमार और ओम प्रकाश आर्य सचिव होंगे। के. बालाजी, आशुतोष निरंजन व सुजीत कुमार को सचिव पद पर प्रोफार्मा पदोन्नति मिली है।