SIR एवं पंचायत निर्वाचन ड्यूटी में लगे शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थिति अनिवार्य
सोनभद्र।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सोनभद्र द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) एवं पंचायत निर्वाचन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार शीतकालीन अवकाश के दौरान भी संबंधित कार्मिकों की विद्यालय में उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में बीएलओ (BLO) ड्यूटी एवं विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में संलग्न सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक शीतकालीन अवकाश की अवधि में भी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। यह व्यवस्था निर्वाचन संबंधी कार्यों की अनिवार्यता एवं सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एवं SIR/बीएलओ ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिकों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।
प्रशासन का मानना है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इसलिए शिक्षा विभाग से जुड़े कार्मिकों को निर्धारित दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं समयबद्धता के साथ निर्वहन करना अनिवार्य होगा।


