शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण / समायोजन से सम्बन्धित आवेदन पत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रांक- शि०नि० (बे०)/53767 -937/2025-20 दिनांक 12 दिसम्बर, 2026 का अवलोकन करने की कृपा करें जो शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण / समायोजन के सम्बन्ध में है। जिसके द्वारा शासन के पत्र संख्या आई/1167874/202568 -5099/99/2023 अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा) बेसिक शिक्षा विभाग पार्ट (1) दिनांक 09 दिसम्बर, 2025 के अनुक्रम में शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण / समायोजन हेतु शासन द्वारा निर्गत शासनादेश दिनांक 03 जनवरी, 2025 एवं दिनांक 12 जून, 2025 के क्रियान्वयन हेतु निर्देश प्रदान किये गया है। विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश संख्या-68-5099/99/2023-अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 09 दिसम्बर, 2025 के द्वारा शिक्षा मित्रों के स्थानान्तरण / समायोजन के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत शासनादेश दिनांक 03.01. 2025 एवं दिनांक 12.06.2025 के क्रियान्वयन हेतु निम्नानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांक- एस०एस०ए०/ प्रशिक्षण /7447/2025-26 दिनांक 23.12.2025 के द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किया गया था। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि उक्त बिन्दुओं का अनुपालन करते हुए स्थानान्तरण/समायोजन कार्य को सम्पादित किया जाये। बिन्दु निम्नवत् है-
ब्लाक संसाधन केन्द्र पर आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि दिनाक 05 जनवरी 2026 तक रहेगा।
समस्त विकासखण्ड / नगरक्षेत्र विद्यालयवार रिक्त पदों की सूची दिनांक 02 जनवरी 2026 तक उपलब्ध करायेंगे।
ब्लाक संसाधन केन्द्र द्वारा प्राप्त समस्त एकत्रित आवेदन पत्रों का छटनी करते हुए 03 श्रेणियों में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को दिनांक 07 जनवरी 2026 तक उपलब्ध कराना होगा। श्रेणियों का विवरण निम्नवत् है-
मूल विद्यालय में स्थानान्तरण / समायोजन
जनपद के भीतर ससुराल में स्थानान्तरण / समायोजन
अन्य जनपद में स्थानान्तरण / समायोजन
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त बिन्दुओं का अनुपालन करते हुए ससमय समस्त आवेदन पत्र एवं विद्यालयवार रिक्त पदों की सूची अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
संलग्नकः उक्तवत् ।

