लखनऊ। सरकारी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में खेल सामग्री 30 नवम्बर तक खरीदी जाएगी। इसके लिए 89.59 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है। महानिदेशक, बेसिक शिक्षा अनामिका सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। प्राइमरी स्कूलों के लिए पांच हजार और जूनियर हाईस्कूलों के लिए 10 हजार रुपए प्रति स्कूल धनराशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि खेल सामग्री का चयन व खरीद 30 नवम्बर तक पूरी कर ली जाए। इसके लिए निर्धारित समय सारिणी के अनुसार खेलकूद की गतिविधियां अनिवार्य रूप से करवाई जाएं।