जनपद के 58 बीएलओ के विरुद्ध एफआईआर के खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश


टूंडला । निर्वाचन संबंधी बैठक में अनुपस्थित रहने पर 58 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही खराब कार्य करने वाले सुपरवाइजरों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम डॉ. बुशरा बानो के निर्देश पर बृहस्पतिवार को तहसीलदार डॉ. संतराज सिंह बघेल ने बूथ लेबल


ऑफिसर व सुपरवाइजरों की बैठक ली। बैठक में निर्वाचन संबंधी 458 बूथ लेबल ऑफिसर और 41 सुपरवाइजरों में से 58 बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) अनुपस्थित रहे। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के विरुद्ध एसडीएम के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी टूंडला, खंड शिक्षा अधिकारी नारखी तथा खंड शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।