गजब :- पूर्व ग्राम प्रधान अपने घर ले गए स्कूल का फर्नीचर, प्रधानाध्यापक को नोटिस



अमृतपुर । बीईओ रमेश चंद्र जौहर ने नौ नवंबर को संविलियन विद्यालय बजीरपुर का निरीक्षण किया। उनको विद्यालय के कक्षा कक्षों के सात लकड़ी के दरवाजे, रसोईघर व अन्य पुरान फर्नीचर गायब मिला। पूछताछ पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि कायाकल्प के दौरान पूर्व प्रधान अपने घर ले गए थे। उन्होंने वापस नहीं किया है।


विद्यालय परिसर से वह एक शीशम और एक यूके लिप्टस का पेड़ भी काट ले गए हैं। पूर्व प्रधान के खिलाफ प्रधानाध्यापक ने न तो रिपोर्ट दर्ज कराई और न विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।बीईओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण देने और पूर्व प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।