शाहजहांपुर। समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से बृहस्पतिवार को गन्ना किसान प्रशिक्षण संस्थान लोदीपुर में बूथवार शिक्षकों की भूमिका 'संवाद से समाधानों की ओर' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शाह आलम खान ने कहा कि प्रदेश में जब-जब सपा की सरकार बनी शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व व उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।पुरानी पेंशन बहाली के साथ प्रदेश के शिक्षामित्रों की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों का सम्मानजनक वेतन, सेवा नियमावली, शिक्षा प्रेरकों, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान तब ही होगा जब पुन: प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी।
प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह यादव ने कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय, विषय विशेषज्ञों का विनियमितीकरण, स्कूलों को ग्रांट, पेंशनधारियों को समय पर पेंशन आदि कार्य सपा सरकार में हुए हैं, जो मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां, शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, आफताब आलम, राजेश गुप्ता, अवधेश वर्मा, डॉ. कैलाश यादव, सिराज अली, मोहम्मद उमर खां, रामकुमार भोजवाल, आशीष कुमार मौर्या, मुन्ना लाल मौर्या, राम सिंह पाल, राजीव मिश्रा, राजेंद्र सिंह यादव, राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।