12 November 2021

जू. हाईस्कूल शिक्षक भर्ती का आज आएगा परिणाम


 प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की कमी से जूझ रहे प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों को राहत मिलने वाली है। कुल 1894 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्टूबर को कराई गई लिखित परीक्षा का परिणाम उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) की ओर से शुक्रवार को जारी किया जाएगा। 



लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजी जाएगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया निदेशालय स्तर से की जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय के अनुसार सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा अलग अलग पालियों में कराई गई थी। सहायक अध्यापक पद के लिए 3,32, 196 एवं प्रधानाध्यापक पद के लिए 19,447 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था