23 जनवरी को हो सकती है यूपी टीईटी परीक्षा, जानिए कब तक जारी होंगे नए एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) यूपी टीईटी 2021 को अब अगले साल की शुरुआत में फिर से आयोजित किया जा सकता है।यह परीक्षा 28 नवंबर को होनी थी, लेकिन इसका पेपर लीक हो जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। UPTET यूपी टीईटी देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में से एक है और इस साल इसके दोनों पेपर को मिलाकर तकरीबन 21 लाख अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे। UPBEB ने UPTET 2021 के लिए अभ्यर्थियों से 7 से 26 अक्टूबर के बीच आवेदन मांगे थे। 




विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार UPBEB इस परीक्षा को अब 23 जनवरी 2022 को आयोजित कर सकती है। पेपर लीक की वजह से इस परीक्षा के रद्द होने के बाद UPBEB जल्द से जल्द इसके आयोजन में जुट गई है और बोर्ड ने इस परीक्षा को एक माह के भीतर फिर से आयोजित करने की बात कही थी। लेकिन, इस परीक्षा के लिए प्रिंटिंग प्रेस के चयन तथा परीक्षा केन्द्रों को फिर से निर्धारित किया जा रहा है, इसलिए परीक्षा को फिर से आयोजित करने में थोड़ा वक़्त लगना तय माना जा रहा है। अभ्यर्थियों को इस संबंध में जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।



कब तक जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, जाने



UPBEB अगर UPTET यूपी टीईटी का आयोजन 23 जनवरी को करती है तो इसके एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 13 या 14 जनवरी तक जारी किए जा सकते हैं। गौरतलब है जब UPTET यूपी टीईटी का आयोजन 28 नवंबर को किया जाना था, तो इसका एडमिट कार्ड 19 नवंबर को जारी कर दिया गया था। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी उसे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देख सकेंगे।