शिक्षामित्रों को नहीं रास आया मानदेय में इजाफा

बांदा। 


सरकार द्वारा कई मानदेय कर्मियों सहित शिक्षामित्रों के मानदेय बढाया गया है लेकिन आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन को मानदेय में किया गया इजाफा रास नहीं आया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 25 दिसंबर को मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशिएशन जिलाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने लखनऊ में पिछले दिनों हुई बैठक में निर्देश दिए थे कि मुख्यमंत्री को मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि चार साल बाद 15 सौ रुपये मानदेय बढ़ाया गया है। यह आश्वासन के विपरीत नाकाफी है। योगी सरकार ने शिक्षामित्रों की समस्या समाधान को चार वर्ष पूर्व गठित कमेटी की रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की है। वहीं इतना कम मानदेय देकर किए गए वादे को हवा में उड़ा दिया है।